देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम मदपट्टी निवासी रूपेन्द्र पटेल पुत्र विक्रम वर्मा के साथ हुई साइबर गलती का समाधान स्थानीय पुलिस ने तत्परता से किया।
जानकारी के अनुसार, रूपेन्द्र पटेल ने बीते 22 अगस्त को गलती से दूसरे फोन-पे नंबर पर 5500 रुपये भेज दिए थे। इस संबंध में उन्होंने NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 33108250101177 दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि यह राशि हरदोई निवासी सरोज कुमार अवस्थी के खाते में चली गई थी।
थाना कप्तानगंज की साइबर सेल टीम ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर वार्ता की और तत्परता दिखाते हुए पीड़ित के खाते में संपूर्ण 5500 रुपये वापस कराए।
पुलिस की इस कार्रवाई से आवेदक काफी संतुष्ट हुआ तथा साइबर सेल टीम की सराहना की।