आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। थाना बक्सा क्षेत्र के अलीगंज में शनिवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 25 वर्षीय युवक की ट्रक से दबकर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान फरीदगंज निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर बवाल काटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक किसी कार्य से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना बक्सा व थाना लाइन बाजार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं सीओ सदर भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को संभालने का प्रयास किया।
हादसे के बाद मृतक युवक के परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया। लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परिजनों से वार्ता चलती रही ताकि सड़क से जाम हटाया जा सके और यातायात बहाल हो।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार ट्रकों की वजह से हादसे हो रहे हैं,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।