देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के रामलीला मैदान परिसर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में रविवार को धूमधाम से राधा कृष्ण अष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। राधा रानी के जन्मोत्सव पर देर शाम तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने हरि नाम संकीर्तन, राधा नाम जप किया, जिसे सुनकर वहां उपस्थित लोग भाव विभोर हो उठे। इसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर समिति के संरक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, पवन जैन, प्रमोद गुप्ता, राम प्रसाद यादव, राकेश गुप्ता, आनंद मिश्रा, धीरज जालान, सचिन गुप्ता, धर्मेंद्र, बचउ पांडेय, मनोज, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।