देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बर्दियां गांव निवासी एक युवक का रविवार की सुबह गांव के ही पुल के पास नाले में उतराया शव मिला। युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान को लेकर परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। शव की शिनाख्त कमलेश साहनी उम्र 29 वर्ष पुत्र आमप्रकाश साहनी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार बर्दिया गांव निवासी कमलेश साहनी गत शनिवार को घर से निकला था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग पूरी रात उसकी खोजबीन में जुटे रहे। इसी बीच रविवार की सुबह गांव के ही पुल के पास नाले में उसका शव संदिग्ध हाल में उतराया मिला। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त कमलेश साहनी के रूप में की। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर युवक के मृत शरीर पर मिले चोट के निशान को लेकर परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है। परिजनों का कहना रहा कि कमलेश साहनी की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। वहीं, सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।