शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत मां दुर्गा गेस्ट हाउस, लंका बड़ी बाग में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले भर से कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक एवं नगर अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं जोनल समन्वयक प्रयाग जोन तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती चौधरी जी रहे, जिन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा— “गाजीपुर जैसे रणनीतिक जिले में कांग्रेस की जड़ें मजबूत करना समय की माँग है। संगठन सृजन अभियान के माध्यम से हम हर कार्यकर्ता को आवाज़ देंगे और जन-आंदोलनों को मजबूती देंगे।” बैठक की समीक्षा बैठक में प्रदेश महासचिव एवं जिला कोऑर्डिनेटर देवेंद्र प्रताप सिंह जी तथा प्रदेश सचिव एवं कोऑर्डिनेटर फसाहत हुसैन बाबू जी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि “संगठनात्मक ढांचे में अनुशासन, जवाबदेही और पारदर्शिता ही कांग्रेस को आगामी संघर्षों के लिए तैयार करेगी। गाजीपुर में यह अभियान एक मजबूत नींव रखेगा।”प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू जी ने कहा कि “कांग्रेस केवल एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है, जिसे गांव-गांव और हर बूथ तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह प्रेरणादायक है।”जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि “इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने न केवल सुझाव दिए बल्कि आने वाले चुनावों की दिशा भी तय की। हम सब मिलकर कांग्रेस को फिर से जन-जन की आवाज़ बनाएंगे।”शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा जी ने कहा कि “शहर स्तर पर कांग्रेस संगठन को पूरी तरह से सक्रिय कर बूथ स्तरीय टीमों का पुनर्गठन किया गया है। जनता से जुड़ाव ही हमारी प्राथमिकता है।”बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, बूथ गठन, महिला एवं युवा इकाइयों की सक्रियता और स्थानीय मुद्दों पर जनसंघर्ष की रणनीति तय की गई। कार्यकर्ताओं में इस बैठक के बाद नया उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। कांग्रेस नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों से जनसमस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहने और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एआईसीसी सदस्य रविकांत राय पूर्व जिलाअध्यक्ष डॉक्टर मारकंडे सिंह अजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे जनार्दन राय सदानंद गुप्ता चंद्रिका सिंह राजीव सिंह रईस अहमद ओम प्रकाश यादव देवनारायण सिंह अरविंद मिश्रा अखिलेश यादव राजेश गुप्ता विद्याधर पांडे कमलेश्वर प्रसाद शर्मा आलोक यादव राशिद भाई राम नगीना पांडे सतीश उपाध्याय ज्ञान प्रकाश सिंह रतन तिवारी कुसुम तिवारी महबूब निशा उषा चतुर्वेदी किरण गौतम आशुतोष गुप्ता राघवेंद्र राम हरिओम यादव शक्ति आनंद बृजेश कुमार गयासुद्दीन मोहन राम अवधेश भारती अजय दुबे वीरेंद्र राय शशि भूषण राय अरविंद मौर्य दिनेश राम कुंदन खरवार रमेश चंद्र गुप्ता अरुण श्रीवास्तव रुखसाना शकुंतला गुप्ता जयप्रकाश पांडेय जफरुल्लाह अंसारी सीताराम राय गुड्डू कुमार इंद्रमल यादव मोहन चौहान राजेश उपाध्याय महेंद्र कुशवाहा श्याम नारायण कुशवाहा डॉक्टर सुमेर कुशवाहा अयूब खान सबीबुल हसन सुंदर जायसवाल जीशान जलाली इरफान खान ओमप्रकाश पासवान कृष्णानंद तिवारी महेश राम गुलवास यादव दिव्यांशु शशांक उपाध्याय विंध्याचल कुशवाहा बाला लखनदार रफ़े भाई अब्बू आसिफ साजिद खान राजेश तिवारी राम के राजभर दिवाकर सिंह आदि लोग अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील राम ने किया धन्यवाद ज्ञापित शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा जी ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सतीश उपाध्याय ने किया।
कांग्रेस की संगठनात्मक समीक्षा बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं में दिखा नया उत्साह
अगस्त 01, 2025
0
Tags