देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाना मधुबन में लिखित तहरीर दी।जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।घटना 13 जुलाई 2025 की रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही चन्द्रदेव ने रात के समय उनके घर में जबरन घुसकर उनके साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर धमकी भी दी।घटना से भयभीत पीड़िता ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।मामले की जांच उपनिरीक्षक दीपनारायण द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर उचित कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।