देवल संवाददाता, मऊ। जनपद के निर्माता विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ.मनीष राय ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मीडिया को संबोधित करते हुए, डॉ.राय ने कल्पनाथ राय जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि जनपद मऊ के विकास में उनका योगदान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने जनपद को कई नई परियोजनाओं की सौगात दी,जिससे यहां के लोगों का जीवन बेहतर हुआ।उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए,अस्पताल ने एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की। डॉ. राय ने बताया कि आज से प्रकाश हॉस्पिटल में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) को लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत अब पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन इस अस्पताल में मुफ्त में इलाज करा सकेंगे।डॉ. राय ने यह भी बताया कि प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर जनपद का एकमात्र अस्पताल है,जहां यह सुविधा उपलब्ध है। इस योजना का लाभ उठाने वाले मरीज अपना ECHS कार्ड दिखाकर मुफ्त में दवाएं और जांच करा सकेंगे। यह कदम पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को दर्शाता है। यह सुविधा मिलने से उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।
पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी, प्रकाश हॉस्पिटल में अब मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा
अगस्त 06, 2025
0
Tags