कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।खरीफ सीजन 2025 में किसानों को खाद की कोई कमी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जनपद की 98 सहकारी समितियों पर यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता और वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि जनपद में अगस्त माह तक 11,809 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 12,720 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है।सप्ताह भर में कुल 2375 मीट्रिक टन यूरिया सहकारी समितियों को उपलब्ध कराया गया है।वर्तमान में जिले की 98 सहकारी समितियों पर 2135 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, साथ ही 132 मीट्रिक टन यूरिया बफर गोदाम में सुरक्षित रखा गया है।
इसके अतिरिक्त नैनो यूरिया भी सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसानों की मांग के अनुरूप ही उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है और कहीं भी किसी प्रकार की कमी नहीं है। सभी कृषकों से अपील की गई है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार सहकारी समितियों से उर्वरक प्राप्त करें।प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक किसान तक समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद पहुँचाई जाए ताकि खरीफ सीजन में फसलों की उपज बेहतर हो सके।