आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर, 5 अगस्त 2025 – जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूराशेरखा दक्खिनपट्टी में जल खाते की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान रामजीत यादव और हल्का लेखपाल अमरदीप सिंह की मिलीभगत से गांव के ही व्यक्ति विश्वनाथ गुप्ता को तालाब और सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर कब्जा दिलाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जल खाते की यह जमीन वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में रही है, जिसका रास्ता तालाब के किनारे से होकर जाता है। इसी रास्ते से हर साल 2 रबीउल अव्वल को निकलने वाला रन्नो का जुलूस-ए-अमारी में श्रद्धालु इसी रास्ते से गुजरते हैं मगर अब विश्वनाथ गुप्ता द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, जिससे बरसात के पानी की निकासी बाधित हो गई है और रोड पर पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत बक्सा थाने पर भी की थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों में इसको लेकर भारी नाराजगी है और वे प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते कब्जा नहीं हटाया गया, तो जुलूस के आयोजन में गंभीर बाधा आ सकती है और धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
इस पूरे मामले में आवाज़ उठाने वालों में प्रमुख रूप से गिरजा शंकर साहू, किशन कुमार गुप्ता, सलमान हैदर, अनीश, रिजवान हैदर, रजा अब्बास, अभिषेक साहू, नन्ही बानो, राईसुन और बिलकिस बानो का नाम शामिल है। इन लोगों ने मिलकर अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाई है और प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर अविलंब अवैध कब्जा हटवाया जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो वे संगठित होकर प्रदर्शन करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों व न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले में कब तक कार्रवाई करता है।