आमिर, देवल ब्यूरो ,चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में बीते रविवार की सुबह घर से भागा किशोर दो दिन बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार धाम निवासी हनुमान मोदनवाल का पुत्र शिवम मोदनवाल 15 वर्ष घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से भाग गया। देर रात तक जब पुत्र घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी। अपने रिश्तेदार आदि से संपर्क करके जानकारी लिया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस बात से परेशान परिजन इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिये जिस पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है।