देवल संवाददाता, आजमगढ़- रानी की सराय विकासखंड के ग्राम पंचायत साकीपुर उर्फ जमुरपुर के प्राथमिक विद्यालय पर सीएमओ डॉ अब्दुल अजीज एवं एसीएमओ डॉ अरविंद चौधरी के द्वारा बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक पिलाई गई
उन्होंने बताया कि बच्चों में कृमि के संक्रमण को समाप्त करने के लिए एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाती है इसे वयस्कों को भी दिया जा सकता है
साथ ही इसे हुकवर्म, राउंडवर्म एवं व्हिपवर्म संक्रमण के इलाज के लिए भी दी जा सकती है, दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए
कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमओ डॉ अब्दुल अजीज के द्वारा किया गया एवं उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण के बचाव के लिए बच्चों एवं अभिभावकों को समय-समय पर जागरूक होना पड़ेगा
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राहुल कुमार तिवारी के साथ स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम .ओ .टी. सी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, ए.आर.डी राजेश कुमार, सी.एच.वो रूही सिंह
एएनएम गरिमा , रंजन राय , आशा ,
कुसुमलता पांडे , नीरज तिवारी एवं ग्राम पंचायत के सदस्य शरद तिवारी ,श्री नारायण, ठाकुर तिवारी ,सुभाष चंद्र ,विंध्याचल ,अरविंद, आशीष ,मोतीलाल ,ऋषभ, नरेंद्र , प्रमोद ,आशीष, सुरेंद्र , रामकृष्ण तिवारी उर्फ लाल जी ,सुलभ,
लबी ,रसिक बिहारी ,अमरेश, आदि लोग उपस्थित थे