रौनापार, आजमगढ़। मुकदमा मनोज यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम सुदनीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 09.08.25 की रात्रि मे अपनी मोटरसाईकिल वाहन संख्या UP 50BXXX घर के बरामदे मे लाक खड़ा किया था जिसे अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर दिनांक 10.08.25 को मु0अ0सं0 296/25 धारा 303 (2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार द्वारा प्रचलित है तथा वादी मुकदमा दिनेश यादव पुत्र रामजीत निवासी ग्राम देवारा इस्माइलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 10.08.25 को थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 09.08.25 की रात्रि मे वादी की पत्नी के नाम से पंजीकृत मोटरसाईकिल वाहन संख्या UP 50AN XXXX घर के बरामदे मे लाक कर खड़ी करके सो जाने व उक्त मोटरसाईकिल को अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 297/25 धारा 303 (2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 शिवम मिश्र द्वारा प्रचलित है। दिनांक-12.08.2025 को उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 बाल अपचारी को समय करीब 02.05 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इनकी निशान देही पर चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। रसूलपुर नन्दलाल से भीमबर की तरफ आ रहे है।