शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर* के निर्देशन में दिनांक 02.08.2025 से 03 दिवसीय मानसिक/तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नव नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव, चिंता एवं कार्य-दबाव को प्रबंधित करने हेतु योग, ध्यान एवं व्यवहारिक उपायों से अवगत कराना था।
कार्यशाला के दौरान आर0टी0सी0 प्रभारी, अन्तः विषय प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं आर0टी0सी0 मेजर सहित अन्य प्रशिक्षण अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के योग प्रशिक्षक श्री जे. एन. राय तथा आश्रम प्रबंधक श्री सी. बी. सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को मानसिक शांति, आत्म-नियंत्रण एवं तनाव कम करने हेतु विभिन्न तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। ध्यान एवं योग के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने न केवल मानसिक शिथिलता को कम करने की विधियां सीखी, बल्कि उन्हें आत्मविश्लेषण एवं मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस कार्यशाला का समापन आज दिनांक 04.08.2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षुओं ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए, प्रशिक्षण जीवन में इसे उपयोगी व सकारात्मक अनुभव के रूप में बताया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशिक्षण के दौरान मानसिक मजबूती एवं कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होते हैं ।