देवल संवाददाता, आजमगढ़। लालगंज आजमगढ़ नगर पंचायत कटघर लालगंज के पंडित दीनदयाल नगर (मसीरपुर) तिराहे से भारतीय जनता पार्टी लालगंज द्वारा मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई,यात्रा मसीरपुर तिराहे से लालगंज नगर होते हुए ब्लॉक लालगंज गेट पर समाप्त हुई , तिरंगा यात्रा में सैकड़ों मोटर साइकिल पर सवार होकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत माता की जय के नारों से सारा नगर गुंज उठा, डीजे में बज रहे देश भक्ति गीतों ने क्षेत्र के दूर दूर से यात्रा शामिल लोगों को भक्तिमय कर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्षता अरुण सिंह किया, संचालन कृष्ण कुमार मोदनवाल ने किया
यात्रा में ओम प्रकाश सिंह ,अंजना सिंह ,अशोक राय ,रजनीश जायसवाल ,राकेश चतुर्वेदी, ममता सिंह , अर्जित राय , हरी यादव , अवनीश राय बण्टी,विशाल चौहान , गणेश,सन्तोष राय दादा , तेजबहादुर यादव ,मिठाई लाल चौहान ,आनन्द राय ,आदर्श राय, बृजेश सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए । इसी क्रम में विकासखंड लालगंज परिसर से खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा मे प्राथमिक विद्यालय लालगंज प्रधानाध्यापक अमलेश गुप्ता के नेतृत्व छात्र- छात्राओ ने तिरंगा यात्रा निकाली । इसी क्रम में देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में देवगांव तरफकाजी तिराहा से नहर तिराहा, कोतवाली मोड़, देवगांव बाजार के मेहनाजपुर तिराहा, सरस्वती विद्या मंदिर देवगांव तिराहा,होते हुए पुलिस कर्मियों ने बाइक तिरंगा यात्रा को देवगांव त्रिमुहानी पर तिरंगा यात्रा का समापन किया ।