देवल संवाददाता, आजमगढ़। शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर हरिऔध कला केन्द्र के लिए रवाना किया गया। रैली में दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए जिलाधिकारी ने रैली के समापन स्थल तक उनके साथ प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 03 से 07 वर्ष के दिव्यांग बच्चों द्वारा अपने हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी है। इसमें ऐसे बच्चे हैं, जिनके पास हाथ नही है, देख नही सकते, सुन नही सकते एवं बोल नही सकते, वे बच्चे कलेक्ट्रेट से हरिऔध कला केन्द्र तक अपने हाथों में बुलन्दी से तिरंगा लेकर आये हैं। उन्होने कहा कि आजादी एक व्यक्ति को अपनी पसंद, विचारों और कार्यों को स्वतंत्र रूप से बिना किसी बाहरी दबाव या नियंत्रण के व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इसका लाभ समाज के कुछ वर्गों तक सीमित न रहकर समाज के शोषित, वंचित, निचले स्तर के व्यक्तियों एवं उपेक्षित वर्ग तक पहुंचना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि जब ऐसे बच्चे/बच्चियों हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जोर-शोर से प्रतिभाग कर रहे हैं, तो जनपद का प्रत्येक व्यक्ति चाहे जनपद के सुदूर क्षेत्रों में हों या शहर में हों, वह हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करें एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को भी धूम-धाम से मनायें। उन्होने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए जिन महापुरूषों ने बलिदान दिया है, उनको नमन करें और यही सही मायने में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि बलिदानियों के बलिदान को याद करके हम देश की एकता और अखण्डता को चरितार्थ करना है। इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों में चॉकलेट एवं बिस्किट का भी वितरण किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।