देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के बद्धोपुर बाईपास पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक का कथित तौर पर अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की गई। पीड़ित युवक पुनीत सिंह उर्फ आशु, जो बद्धोपुर, थाना कोतवाली, आजमगढ़ का निवासी है, इस समय ग्लोबल हॉस्पिटल में जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है। पीड़ित के भाई भाजपा नेता विनीत सिंह उर्फ रिशू ने कोतवाली थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 17 अगस्त की रात करीब 9 बजे उनके भाई पुनीत सिंह को आदित्य सिंह उर्फ शिवा (निवासी जयरामपुर, थाना सिधारी) और प्रिंस मौर्या (निवासी शाहगढ़, थाना सिधारी) ने फोन कर बद्धोपुर बाईपास पर बुलाया। तहरीर के अनुसार, पुनीत ने पहले आदित्य सिंह के यहाँ काम किया था, लेकिन उनके गलत व्यवहार और अत्यधिक काम के दबाव के कारण नौकरी छोड़ दी थी, जिसके चलते आदित्य और उनके साथी नाराज थे।
विनीत सिंह ने बताया कि बदले की भावना से प्रेरित होकर आदित्य सिंह, प्रिंस मौर्या और 3-4 अन्य अज्ञात लोगों ने सुनियोजित तरीके से पुनीत को बाईपास पर बुलाया, जहाँ रात में सुनसान होने के कारण उनकी साजिश को अंजाम देना आसान था। आरोपियों ने पुनीत का अपहरण कर एक काली चार पहिया गाड़ी में जबरदस्ती बिठाया और किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर अवैध असलहे के बट और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से पुनीत बेहोश हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें मरणासन्न अवस्था में बद्धोपुर में फेंक दिया और धमकी दी कि यदि वह जीवित बचा तो उसे ठिकाने लगा देंगे। गाँव वालों की सूचना पर पुनीत के भाई विनीत और अन्य लोग मौके पर पहुँचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्लोबल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। विनीत ने पुलिस से माँग की है कि आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने आदित्य सिंह उर्फ शिवा पुत्र मनोज सिंह निवासी जयरामपुर, सिधारी, प्रिंस मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी शाहगढ, सिधारी सहित 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।