देवल संवाददाता, आजमगढ़ के कोयलसा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को देशभक्ति के बजाय एक विवादित गाना सुनाया गया, जिसमें अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी। वायरल वीडियो में बच्चे इस गाने पर डांस करते दिखे, जबकि हेडमास्टर सुनील यादव तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। इस घटना ने शिक्षा विभाग और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने इस घटना को स्वतंत्रता दिवस की गरिमा पर ठेस बताया और हेडमास्टर सुनील यादव, सहायक अध्यापक देवलास प्रजापति सहित सभी दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और निलंबन की मांग की। उन्होंने इसे राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित और राष्ट्र के प्रति अपमानजनक करार दिया। बीएसए राजीव पाठक ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई होगी।