प्रदेश के निष्क्रिय जिला अध्यक्षों पर चल सकता है प्रदेश अध्यक्ष का हंटर
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नमो नमो मोर्चा (भारत) की वायस कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा ने उतर प्रदेश सभी मंडल, जिला के पदाधिकारियों से उनके जिले के संगठन के विषय में चर्चा किया।
बता दें क 17 अगस्त 2025 दिन रविवार को वायस कॉल के माध्यम से सभी पदाधिकारियो से मीटिंग की गई । उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पाए। प्रदेश संयोजक वैदिक आचार्य अमित कुमार पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा एवं प्रदेश के अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
मीटिंग में वाराणसी जिला के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की बात चली। सब की सहमति से जिला अध्यक्ष की नियुक्ति किया गया । मौखिक रूप वाराणसी के नए जिला अध्यक्ष आशीष कुमार केशरी बनाए गए ।अभी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रयाग राज की टीम नमो नमो मोर्चा (भारत) की नंबर एक पर कार्य कर रही है। छोटे बड़े कार्य बैनर के तले किए जाने से संगठन को मजबूती मिल रही है।
प्रयाग राज की जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट रतना राय,जिला अध्यक्ष डॉ अनिल प्रजापति ने अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष को पांच लेटर हेड साइन करके दिया जाएगा। यदि जिले में किसी प्रकार की कोई आवश्यकता पड़ी तो जिला अध्यक्ष को लिखित देना पड़ेगा ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जो भी जिले के जिला अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे हैं। उनको जिला अध्यक्ष के पद से हटाया जाएगा ।
नमो नमो मोर्चा (भारत )प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के लिए कार्य कर रहा है। अगर इसमें पद पर रहकर भी पदाधिकारी लापरवाही करेंगे तो बिल्कुल बक्सा नहीं जाएगा ।
मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा ने इशारे में ही बताया कि यदि अंबेडकर नगर आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर के जिला अध्यक्ष अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं करते हैं तो वहां पर भी नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है।