देवल संवाददाता, आजमगढ़। मामला है आजमगढ़ के बलरियागंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेठारी गांव का, जहां के ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार ने एक मामले में गलत आख्या लगा दी है। दरअसल गांव के ही रहने वाले दीपेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने गांव के एक मार्ग की साफ सफाई के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। साफ सफाई जब नहीं हुई तो ग्राम विकास अधिकारी से जवाब मांगा गया, जिसके जवाब स्वरूप उन्होंने बिना साफ सफाई कराये ही यह रिपोर्ट लगा दी कि मार्ग की साफ सफाई एक हफ्ते पहले ही करवा दी गई है। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची और गांव वालों से बात की तो पता चला कि कोई भी साफ सफाई करने के लिए नहीं आया था और ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार से जब शिकायत की गई तब उनका जवाब यह था कि अगर आप ऐसे ही बार-बार लिखित रूप में शिकायत देते रहेंगे तो हम आपका कोई काम नहीं करवा पाएंगे। गांव को लेकर इस तरह की लापरवाही कोई नई बात नहीं है, गांव वालों का कहना था क्या यह ग्राम विकास अधिकारी केवल प्रभावशाली व्यक्तियों की बात ही सुनेंगे, अगर कोई आम आदमी लिखित रूप में शिकायत देता है तो क्या यह गुनाह है, क्या उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी ।