देवल संवाददाता, आज़मगढ़। वैश्य समाज मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत गड़ीनाथ महाराज जी के जन्मोत्सव अवसर पर नगर शाखा इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को शहर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली का भ्रमण पूरे नगर में किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने संत गड़ीनाथ महाराज के जीवन और उनके प्रेरणादायी संदेशों के बारे में आम नागरिकों को अवगत कराया। रैली के दौरान समाज की एकजुटता और उत्साह देखने लायक रहा।
नगर उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज अपने कुलगुरु संत गड़ीनाथ महाराज का जन्मोत्सव हर साल श्रद्धा और भव्यता से मनाता है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएँ और समाज की एकता को और मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि समाज को न केवल धार्मिक और सामाजिक स्तर पर बल्कि राजनीतिक रूप से भी मजबूत होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने और समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया गया।
आजमगढ़ नगर में निकाली गई इस रैली ने न केवल जन्मोत्सव की परंपरा को जीवित रखा बल्कि समाज के लोगों को अपनी जड़ों और अपने संतों की शिक्षाओं से भी जोड़ने का कार्य किया।