देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन में बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना किया। क्षेत्राधिकारी सदर ने बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, स्नेह और सुरक्षा के गहरे भाव का प्रतीक है। जब समाज की माताएं एवं बहनें पुलिस बल को रक्षासूत्र बांधती हैं, तो यह हमारे कर्तव्यबोध को और अधिक प्रबल करता है। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मियों ने भी महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे सदैव मातृशक्ति का सम्मान करते रहेंगे तथा जनमानस की सेवा, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। इस मौके पर तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।