अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद सभी के मन में सिर्फ एक सवाल है कि क्या ट्रंप अब टैरिफ पर झुक जाएंगे? क्या ट्रंप भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को कम कर देंगे? पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने इसपर सकारात्मक संकेत दिए हैं।
वीना का कहना है कि पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से कुछ अच्छा नतीजा निकल सकता है। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने टैरिफ का मुद्दा जरूर उठाया होगा।
बैठक में टैरिफ का जिक्र: वीना
वीना सीकरी के अनुसार, "ट्रंप ने पुतिन के साथ टैरिफ पर जरूर बात की होगी। ऐसा लगता है कि दोनों नेताओं में इस बात पर सहमति बनी होगी कि भारत, चीन और यूरोपियन यूनियन पर रूस से तेल खरीदने के कारण टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।"
टैरिफ पर ट्रंप ने क्या कहा?
बता दें कि ट्रंप के मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप और पुतिन की बैठक से पहले ही भारत को धमकी दी थी कि अगर यह मीटिंग सफल नहीं रही तो भारत पर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है।
पूर्व राजनयिक के अनुसार, "बैठक के बाद जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि चीन पर टैरिफ क्यों नहीं बढ़ाया गया, वो भी रूस से तेल खरीद रहे हैं? तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी वो कुछ हफ्तों तक देखेंगे, उसके बाद तय करेंगे कि टैरिफ लगाना चाहिए या नहीं।"