देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारामपुर में जन्माष्टमी के दिन शनिवार शाम को दबंग जियाउद्दीन और उसके साथियों ने भाजपा नेता व शक्ति केंद्र संयोजक ओंकार गौड़ के घर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर भारी नुकसान पहुंचाया। यह घटना तब हुई जब पूरा क्षेत्र जन्माष्टमी के उत्सव में डूबा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जियाउद्दीन और उसके समर्थक घर को तहस-नहस करते दिख रहे हैं।
ओंकार गौड़ ने बताया कि जियाउद्दीन और सदरूद्दीन लंबे समय से उनके घर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। शनिवार को अचानक 10-15 लोगों के साथ पहुंचे दबंगों ने न केवल घर को ट्रैक्टर से ध्वस्त किया, बल्कि परिवार के साथ गाली-गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट भी की। विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि किसी को नहीं छोड़ेंगे। घटना के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया और पीड़ित का मेडिकल करवाया।
घटना की शिकायत के बाद बिलरियागंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जियाउद्दीन, सदरूद्दीन सहित 17 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।