देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत जनपद मऊ में 11 अगस्त से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के कुल 12 लाख 54 हजार बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जा रहा है।सीएमओ ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गये हैं कि जो बच्चे 11 अगस्त को अनुपस्थित रहे,उन्हें 14 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। वहीं,जिन विद्यालयों में 14 अगस्त को चेहल्लुम का अवकाश रहेगा,वहां 13 अगस्त को ही दवा का सेवन कराया जाएगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना है।