देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों पर वाराणसी में दर्ज किए गए मुकदमे से खफा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि सनातनी, पावन, आस्था व विश्वास, धार्मिक मान्यता वाले शहर काशी में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। डबल इंजन की सरकार फर्जी विकास का ढ़िढोरा पीट रही है। इस सरकार में सिर्फ लोक लुभावने नारे लगाए जा रहे है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रेसजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जोकि फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही
दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है।
बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मौके पर राजबली पांडेय, मोहम्मद सौदागर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, राजन पांडेय राहुल सिंह पटेल, लल्लू राम पांडेय, मो हनीफ आदि मौजूद रहे।