शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.07.2025 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/ के दौरान युसुफपुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रासिंग के पास से हिस्ट्रीशीटर मो0 सलीम शाह पुत्र स्व0 बदरूद्दीन शाह निवासी मंगल बाजार वार्ड नंबर 12 युसुफपुर कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष को एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जो थाना मुहम्मदाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है । बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।