शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अवगत कराना है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा जनपद में नागरिकों को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए अधिक सुविधाजनक और प्रभावी तरीका प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की गई है । जिसके तहत सप्ताह के प्रत्येक कार्यदिवस के अलावा राजपत्रित अवकाश व रविवार के दिन भी आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर अपने प्रार्थना पत्र को दे सकते है । (*सोमवार से शनिवार के दिन सुबह 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे* तक व *रविवार को सुबह 09.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे* तक ।