शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.07.2025 को उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/299/115(2)/352/351(3)/127(2)/110 व 7 CLA Act से सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. मो0 वैश 2. अकबर अली 3. मोहसीन रज्जा 4. दानिश अंसारी 5. खुर्शीद व 6. बरकत अली को ग्राम रसूलपुर हबीबुल्लाह से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।