देवल संवाददाता, आजमगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 32 वर्षीय पवन दूबे को गिरफ्तार किया। पवन पर 30 जुलाई 2024 को दर्ज दुष्कर्म और अपहरण के मामले में गंभीर आरोप थे। इसके अलावा, वह गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी घोषित था। 30 जुलाई को रात 9:30 बजे ठंडी सड़क, बंधा रोड लेन पर कोतवाली पुलिस ने पवन दूबे को धर दबोचा। उसके कब्जे से 0.315 बोर का एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस आधार पर मुकदमा संख्या 362/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी पवन दूबे को गिरफ्तार किया। पवन, जो बांसगांव, थाना तरवां का मूल निवासी और हाल में इटौरा, थाना सिधारी में रह रहा था, पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी 30 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में हुई। पवन दूबे का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह पहले भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है। 30 जुलाई 2024 को एक महिला द्वारा दर्ज शिकायत में पवन और चार अन्य के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद 15 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्टर चार्ट अनुमोदित किया गया, और बीते 20 अप्रैल को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पवन के पास से एक 0.315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने इस कार्रवाई की सराहना की है।