देवल संवादाता,वाराणसी। फाइव स्टार सुविधाओं वाला गंगोत्री क्रूज बुधवार की शाम रविदास घाट पर पहुंच गया। यह क्रूज 16 जुलाई को कोलकाता से काशी के लिए रवाना हुआ था। इसके जरिये पर्यटक वाराणसी से मिर्जापुर जिले के चुनार किला, विंध्याचल और प्रयागराज तक की यात्रा कर सकेंगे।
गंगोत्री क्रूज अलकनंदा क्रूज लाइन का सबसे बड़ा क्रूज है। इसकी लंबाई 55 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। 24 कमरों वाले इस क्रूज में जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सनडेक जैसी सुविधाएं हैं। यहां एक बार में 200 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं।
एसी कमरों में खिड़कियां लगाई गई हैं, जिससे पर्यटक गंगा की खूबसूरत लहरों का आनंद ले सकेंगे। जल प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, पर्यटक इस क्रूज की बुकिंग तीन दिन से छह दिन के लिए कर सकते हैं। यह बनारस से प्रयागराज तक जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो आगे इसकी दूरी और भी बढ़ाई जा सकती है। क्रूज जल की सतह से 12 फीट ऊंचा है।
भारतीय अंतरदेशीय जल प्राधिकरण के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गंगोत्री क्रूज पर्यटन के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है। इससे जल परिवहन को एक नई दिशा मिलेगी। गंगा में 6 क्रूज पहले से ही चलाए जाते हैं।