कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मरहरा मंझरिया गांव में करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय प्रकाश पांडेय किसी कार्यवश खेत में गए थे, जहां अचानक करंट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर संतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।