कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 143/25 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11(1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 61(2) बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त पुनीत कुमार पुत्र शैलेश प्रसाद निवासी ग्राम खोरिया उर्फ भीटी थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को कम्हरिया बड़की केवटहिया सर्विस रोड से सुबह करीब 10:35 बजे पकड़ा गया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त पुनीत कुमार पिकअप वाहन संख्या UP32-SN-9087 का स्वामी है, जो गौ तस्करी के प्रकरण में संलिप्त था। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इमरान व कांस्टेबल विवेकानंद यादव शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।
राजेसुल्तानपुर पुलिस को मिली सफलता, गौवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जुलाई 21, 2025
0
Tags