कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । सावन मास के दूसरे सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र और पुष्प लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। हर तरफ ‘हर हर महादेव’ के जयघोष और घंटियों की गूंज से वातावरण शिवमय बना रहा।जिले के प्रमुख तीर्थ शिव बाबा धाम, अकबरपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह चार बजे से ही जुटने लगी थी। भक्तों ने कतारबद्ध होकर गंगाजल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र से शिवलिंग का अभिषेक किया। मंदिर प्रबंधन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग व लाइन की व्यवस्था कराई थी। महिलाएं, युवा, बच्चे सभी में उत्साह देखते ही बनता था।जनवारीनाथ धाम: इस ऐतिहासिक धाम में भी भक्तों ने विशेष रुद्राभिषेक किया और शिव महिमा का गुणगान करते रहे। स्थानीय श्रद्धालु ही नहीं, आसपास के गांवों से भी लोगों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की।झारखंडी महादेव, टांडा: इस प्राचीन शिवालय में भोर से ही भक्तों की कतारें लगी रहीं। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव के जयकारों ने माहौल को और पवित्र बना दिया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी गई। वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। साफ-सफाई और पेयजल की उचित व्यवस्था भी की गई थी।
मान्यता है कि श्रावण मास में सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक विशेष फलदायी होता है। बेलपत्र, धतूरा और गंगाजल से शिवलिंग पर अभिषेक करने से समस्त दोष कटते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही वजह है कि सावन में शिवालयों में अपार भीड़ उमड़ती है।सावन के दूसरे सोमवार को अंबेडकरनगर शिवभक्ति में पूरी तरह रंगा नजर आया। श्रद्धालुओं की गगनभेदी जयघोष और प्रशासन की मुस्तैद व्यवस्था ने यह सुनिश्चित किया कि यह पावन पर्व श्रद्धा, विश्वास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।