स्नातक एमएलसी चुनाव पर किया चर्चा, सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने पर दिया जोर
देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सपा जिला कार्यालय पर सोमवार को कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। इस दौरान आरती मौर्या के नेतृत्व में कंचन मौर्य, गिरिजा देवी, चंद्रावती देवी, अशोक पाल, विजय कुमार सोनकर, संतोष भारती, राजेश पाल, रणजीत मौर्य, कमलेश मौर्य, राजनाथ, प्रकाश सिंह कुशवाहा, चंद्रशेखर सिंह, दिनेश कुमार, रमेश चंद, सुरेंद्र, धनंजय, राम अवध मौर्य, रामवचन मौर्य, अरविंद कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने सभी का स्वागत किया।
कहा कि आप लोगों के आने से समाजवादी पार्टी अधिक मजबूत हुई है। समाजवादी पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि जनपद के हर बूथ पर जाकर समाजवादी पार्टी के नीतियों को बताते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करें, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनपद सोनभद्र से ऐतिहासिक जीत हासिल हो सके। बाद उन्होंने स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं का नाम बढ़ाने पर जोर दिया। सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि भाजपा सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छिनना चाहती है। इसलिए सरकार ने जानबूझकर शिक्षा को महंगी कर रही है। गरीबी के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ना मुश्किल हो रहा है। पढ़ाई से वंचित बच्चों की संख्या लाखों में है। इसलिए हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम लोग आदिवासी बनवासी गरीब मजदूर की लड़ाई हर गांव में जाकर लड़ने का काम करें, जिससे समाजवादी पार्टी को मजबूती मिल सके। पूर्व विधायक अविनाश
कुशवाहा, रमेश चंद दूबे ने कहा कि भाजपा सरकार हर गरीब तबके के लोगों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है, लेकिन हम समाजवादी पार्टी के एक-एक सिपाही की जिम्मेदारी है कि भाजपा के इस नीति को सफल नहीं होने देंगे। इस मौके पर श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, विजय यादव, अनिल कुमार यादव, वेदमानी शुक्ला, रमेश सिंह यादव, अशोक पटेल, त्रिपुरारी गोड़, सरदार पारब्रह्म सिंह, डा लोकपति सिंह पटेल, रमेश कुमार वर्मा, कुमारी मंदाकिनी पांडेय, रवि कुमार गोड़, मन्नू पांडेय, बाबूलाल यादव, गीता गौर, कृपा शंकर चौहान, बबलू धागर, मनीष त्रिपाठी, लाल बहादुर पाल, नीतीश पटेल, राकेश कुमार, जनार्दन चौहान, निधि पांडेय, प्रेम शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।