देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। म्योरपुर थाना पुलिस ने बघमन्दवा गांव के पास सड़क किनारे जंगल से एक कार से 64 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। बभनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा को अंजाम देने के बाद कार सवार भागे थे। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा की कीमत 12 लाख 82 हजार रूपए बतायी जा रही है। तस्करों की पहचान शक्ति कुमार गोस्वामी पुत्र नवीन कुमार गोस्वामी निवासी विकास कॉलोनी झूसी प्रयागराज व प्रवीण कुमार पुत्र फुलचन्द यादव निवासी वार्ड नं0-52 नियर गुड्डू लॉज थाना झूसी प्रयागराज के रूप में की गई है। मामले में ऋतिक पांडेय पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गधियावा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ व जड्डू पतारा पुत्र अज्ञात निवासी फुलवानी उड़िसा वांछित हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थों की विकी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के कम में रविवार को म्योरपुर थाना पुलिस ने बभनी थाना पुलिस की सूचना पर बघमन्दवा गांव के पास सड़क किनारे जंगल में घेराबंदी कर इनोवा कार से 64 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। वाहन सवार तस्कर उक्त गांजा को उड़ीसा से लेकर प्रयागराज जा रहे थे। गांजा की अनुमानित कीमत 12 लाख 82 हजार रुपए बतायी जा रही है। इस मौके पर थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतुल कुमार, प्रदीप कुमार राय, सोनू भारती, संदीप पाल, अनिल कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।