भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उनके इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी। उन्होंने मई 2025 में यह फैसला लिया, जब उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाकर एक शानदार करियर को विराम दिया।
इसमें उनके 30 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कोहली ने हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी दाढ़ी रंगी है।
Virat Kohli ने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान
दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी YouWeCan Foundation के लिए एक खास गाला डिनर का आयोजन किया था, जिसमें क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारों का जमावड़ा हुआ। इस समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ, जिनकी अगुआई मुख्य कोच गौतम गंभीर कर रहे थे, वह मौजूद थे।
इस आयोजन में क्रिकेट के दिग्गज जैसे सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा भी शामिल हुए। टीम इंडिया ने करीब एक घंटे तक डिनर पार्टी में हिस्सा लिया और दिग्गजों के बीच कुछ मजेदार बातें हुई।
डिनर के दौरान जब सभी मेहमान अपनी सीटों पर आराम से बैठ चुके थे, तभी एक बड़ी स्क्रीन पर एक जाना-पहचाना चेहरा नजर आया, ये और कोई नहीं, बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli Test Retirement) ही थे। वह केविन पीटरसन के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद एक खास कैंडिड चैट सेशन की मेजबानी गौरव कपूर ने की, जिसमें रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन गफ मंच पर मौजूद थे। शुरुआत में विराट कोहली मंच पर नहीं थे, लेकिन गौरव के जोर देने पर वह मंच पर आए और सभी के साथ शामिल हो गए।
इसी दौरान जब गौरव कपूर ने कहा, "मैदान पर आपकी कमी सभी को खलती है", तो विराट ने जो जवाब दिया उसे सुनकर हर किसी कि हंसी छूट गई।
कोहली ने कहा कि मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तब समझ जाओ कि वक्त आ गया है।
Virat Kohli हुए भावुक, Yuvraj Singh संग पुरानी यादों का किया जिक्र
विराट कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते और उनके समर्थन के बारे में दिल छू लेने वाली बातें शेयर की। कोहली ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह भारतीय टीम में नए-नए आए थे, तब युवराज, हरभजन सिंह और जहीर खान ने उन्हें खूब सपोर्ट किया। कोहली बोले,
उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप की बात की, जहां कैंसर से लड़ रहे युवराज का प्रदर्शन बेहद ही यागदार था। कोहली ने कहा कि हम उनके इतने करीब थे, फिर भी हमें अंदाजा नहीं था कि वो किस दर्द से जूझ रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने उस जंग से जीत हासिल की और टीम में वापसी की-वो वाकई एक चैंपियन हैं।
किंग कोहली ने आगे साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच से जुड़ी एक खास पल को शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो गया था, तब युवी पाजी ने लगभग 150 और एमएस धोनी ने 110 रन बनाए थे। मैंने KL से कहा था कि ये तो वही बचपन वाला मैच लग रहा है, जब हम टीवी पर देखते थे।
युवराज सिंह से कोहली का गहरा रिश्ता
कोहली (Kohli on Yuvraj Singh) ने ये कहा कि वह इस इवेंट में आए हैं तो सिर्फ युवी पाजी के लिए। किंग कोहली ने आगे कहा,
Ravi Shastri की दिल खोलकर की तारीफ
इस दौरान कोहली ने पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Kohli on Bond with Ravi Shastri) संग अपने मजबूत रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर शास्त्री का सपोर्ट नहीं होता तो उनका टेस्ट क्रिकेट करियर आज वैसा नहीं होता जैसा रहा। कोहली ने कहा,