आमिर, देवल ब्यूरो ,जफराबाद, जौनपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण नगरीय 2024 की रैंकिंग में जनपद में नगर पंचायत जफराबाद ने बेहतर साफ सफाई, कूड़ा निस्तारण आदि के लिये दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 नगरीय रैंकिंग में जनपद के 12 निकाय में नगर पंचायत जफराबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण आदि व्यवस्थाओं की देख—रेख खुद लगातार चेयरमैन उम्मे रहिला और चेयरमैन प्रतिनिधि डा. सरफराज खान द्वारा किया जाता है। चेयरमैन ने कहा कि प्रत्येक वार्डों में नियमित सफाईकर्मियों के कार्यों की निगरानी करने से यह बेहतर रैंकिंग प्राप्त हुआ है। इस बेहतर रैंकिंग के बाद नगर पंचायत की चेयरमैन उम्मे रहिला पत्नी डा. सरफराज खान ने अपने कार्यालय के सभी सफाईकर्मियों और सफाई सुपरवाइजर द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था में सहयोग करने पर उनका उत्साहवर्धन करते हुये आभार भी जताया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि प्रत्येक वार्डों में रोस्टर से सफाई की जाती है। वार्ड के लोगों की सफाई सम्बन्धित शिकायतों पर तत्काल करवाकर उसका फोटो प्राप्त किया जाता है जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहती है। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी विजय सिंह ने इस रैंकिंग पर अपने सभी सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।