कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए पिटाई के वीडियो मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अकबरपुर थाना क्षेत्र में की गई है, जहां इस घटना ने जनपद में सनसनी फैला दी थी।शहर कोतवाल श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया कि वीडियो के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। जांच के आधार पर पांच आरोपियों की पहचान की गई, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में दिखाई दे रही मारपीट की घटना पूरी तरह से आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आती है, और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अम्बेडकरनगर पुलिस पूरी तरह से सख्त रुख अपनाए हुए है। फिलहाल अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आगे की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।