कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व सर्वोच्च न्यायालय की मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चल रहे "राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान" के अंतर्गत तीन पारिवारिक वादों में सफल सुलह कराई गई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से 30 जुलाई को पारिवारिक विवादों से जुड़े तीन मामलों में अधिवक्ता-मध्यस्थों ने पक्षकारों के बीच संवाद स्थापित कर सहमति बनवाई।पहला मामला थाना अहिरौली, दूसरा थाना राजेसुल्तानपुर तथा तीसरा थाना भीटी से जुड़ा था। सभी मामलों में पति-पत्नी आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए।अभियान के तहत जनपद में न्यायालयों द्वारा चिन्हित मामलों को मध्यस्थता केन्द्र भेजा जा रहा है। लोगों को सोशल मीडिया, प्रचार सामग्री और स्वयंसेवकों के माध्यम से अभियान की जानकारी दी जा रही है।
मध्यस्थता अभियान के तहत तीन पारिवारिक मामलों में सुलह, पति-पत्नी साथ रहने को हुए राजी
जुलाई 30, 2025
0
Tags