कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत "पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स (PAI)" संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला का उद्देश्य PAI 1.0 की प्रगति की समीक्षा और PAI 2.0 की रणनीतियों व तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण देना रहा। इस दौरान पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स समिति के सदस्य, तकनीकी सलाहकार और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि PAI के माध्यम से पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन पारदर्शी व मानकीकृत तरीके से संभव होगा, जिससे ग्रामीण विकास में गति और गुणवत्ता आएगी। ग्राम पंचायतों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अन्य राज्यों की उत्कृष्ट पंचायतों से सीख लेकर योजनाबद्ध विकास की बात कही।प्रशिक्षण में PAI पोर्टल पर कार्य करने की विधि, नए संकेतकों, डेटा संग्रह और रैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गई। तकनीकी सत्रों में अधिकारियों ने अनुभव साझा किए और सवाल भी पूछे।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ मिलकर पंचायतों की क्षमता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन 2047 के तहत गांवों के समग्र विकास को देश के विकास की प्राथमिक शर्त बताया।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए/जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार सिंह व अजय क्रांतिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, पंचायतों के कार्यों में गुणवत्ता लाने पर जोर
जुलाई 30, 2025
0
Tags