देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आगामी त्यौहार पर शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने व अराजक तत्वों की निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में ड्रोन कैमरों से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च करने के साथ ही सकरी गलियों, रास्तों एवं मकानों के छतों, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से जुलूस मार्गों, ताजिया यात्राओं और कर्बला स्थलों की निगरानी में जुटे है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।