देवल संवाददाता,रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरीपुर निवासी एक व्यक्ति से वर्ष 2022 में बिजनौर जिले के एक व्यक्ति द्वारा गांव आकर नौ लाख नकदी व हुंडई की गाड़ी लिया था। नकदी व वाहन की मांग की गई तो नहीं दिया। पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी विक्रमा यादव का आरोप है कि बिजनौर जिला के शेरकोट थाना अंतर्गत सराय मनिहारी गांव निवासी सलीम पुत्र अब्दुल्लाह द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को गांव आकर हमसे नौ लाख रूपए व हुंडई की गाड़ी लेकर गया। सलीम ने उनकी कार और पैसे मांगने पर देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की नामजद तहरीर पर सोमवार को आरोपी सलीम के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 216/2025 भादवि की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।