देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक दल आपके द्वार अभियान के तहत चपइल गांव पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं से ग्रामीणों ने राशन की दुकान बंद होने से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया। मजबूरी में ग्रामीणों को चार किमी का सफर तय कर दूसरे गांव में संचालित कोटे की दुकान पर राशन लेने के लिए जाना पड़ रहा है। उनके गांव की कोटे की दुकान करीब दो साल से बंद है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की
सस्ते गल्ले की दुकान करीब दो वर्ष पूर्व किन्ही कारणों से निरस्त कर दिया गया है। गांव से करीब चार किमी दूर तुर्ती गांव में संचालित कोटे की दुकान से उन्हें राशन मिलता है, इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान नेताओ ने ग्रामीणों से सवाल किया कि निरस्त होने के बाद दुकान का पुनः आवंटन क्यों नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटे की दुकान के आवंटन की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अतिरिक्त
धनराशि की मांग की जा रही है। मांग पूरी न होने पर दुकान का आवंटन नही किया जा रहा है। बतादे कि राष्ट्रीय लोक दल के नेता और ग्रामिणों की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने उक्त वीडियो को जिलाधिकारी के एक्स एकाउंट पर टैग कर कार्यवाई की मांग किया है।