देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राजकीय मेडिकल कालेज में जनरल सर्जरी विभाग की तरफ से एडवांस्ड वाउंड केयर वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यशाला
अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें आधुनिक जख्म देखभाल और उपचार की नवीनतम विधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जख्म को नई तकनीकी से उपचार के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा. एसके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने जख्म प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों और उनके चिकित्सकीय महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शल्य चिकित्सा विभाग के एचओडी, असिसेंट प्रोफेसर डा. बलवंत सिंह, सचिव असिसेंट प्रोफेसर डा. प्रशांत शुक्ला व डा. अमित गुप्ता की देखरेख में हुई कार्यशाला में जख्म संबंधी विषय पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि हेड आफ डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट आफ जनरल
सर्जरी, इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, बीएचयू प्रोफेसर सतनाम भारतीय ने कहा कि जख्म कई तरह के होते हैं। कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो आसानी से भर और सूख जाते हैं जबकि कुछ जख्म क्रानिकल होते हैं। ऐसे जख्म को भरने के लिए नई तकनीकी से उपचार की जरूरत है। इस मौके पर आईएमएस बीएचयू के डा. प्रखर जायसवाल, प्रो. डा. विवेक श्रीवास्तव, डा. टीपी सिंह, डा. राहुल सिंह, डा. विजय सिंह आदि मौजूद रहे।