देवल संवाददाता, आजमगढ़ । कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार की रात 1:30 बजे उकरौड़ा सर्विस लेन पर की गई। पुलिस के अनुसार, उप-निरीक्षक रामकिशोर शर्मा और प्रदीप वाजपेयी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 36 वर्षीय सुजीत सिंह उर्फ भकोले, पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम उकरौड़ा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 366/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सुजीत सिंह उर्फ भकोले का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ आजमगढ़ और आसपास के विभिन्न थानों में 52 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इनमें कोतवाली, रानी की सराय, निजामाबाद, मुबारकपुर, जीयनपुर, कंधरापुर, कप्तानगंज, और अन्य थानों में मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक रामकिशोर शर्मा, उप-निरीक्षक प्रदीप वाजपेयी, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल अखिलेश, अभय सिंह, और अखिलेश कुशवाहा शामिल थे।