देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के रघुनाथपुर गांव में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के स्मृति में पौधरोपण किया गया। इस दौरान सपाइयों ने बृक्षारोपण कर समाजवाद, राष्ट्रवाद और पर्यावरण चेतना को एक साथ जोड़ते हुए एक नई क्रांति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष डॉ. लोकपति पटेल ने कार्यक्रम संयोजक विवेक सिंह पटेल के साथ पौध रोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि
नेता जी ने जिस समाजवादी विचारधारा का बीज बोया था. आज हम उसे सींचने का कार्य कर रहे हैं। यह पौधरोपण केवल पर्यावरण की रक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि समाजवादी आंदोलन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का प्रयास है।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. लोकपति पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हर लगाया गया पौधा नेता की स्मृति का प्रतीक है। सोनभद्र की धरती को हम फिर से हरित बनाकर समाजवादी विचार को और मजबूत करेंगे, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षित समाजवादी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के रूप में
संकल्पित हैं। कार्यक्रम संयोजक विवेक सिंह पटेल ने कहा कि जब ये पौधे बड़े होंगे, तो यह समाज को बताएंगे कि समाजवाद के सच्चे सिपाही किस तरह संघर्ष करते हैं। पौधरोपण कर हमारे विचारों का विस्तार होता है। हम हर बूथ पर नेता जी की स्मृति को जीवित रखेंगे।
खेल संघ अध्यक्ष सुनील राव व प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यक्रम से जुडकर अभियान को जनपद सोनभद्र के गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। छात्र सभा के जिला महासचिव पप्पू खान, मीडिया प्रभारी अवनीश चौबे व जिलसचिव सुनील जायसवाल ने छात्र छात्राओं से इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपील किया। मौके पर सुबिन्द पाल, मोहम्मद खान, शिव शंकर सिंह, पुनीत कुमार दीपक भारती, सत्यनारायण, सूरज, राम सजीवन, रामकेश, सिया राम पाल, मंजूर खान आदि मौजूद रहे।