देवल संवाददाता, बूढ़नपुर तहसील के मातृत्व आईवीएफ अस्पताल बूढ़नपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1000 मरीज का निशुल्क जांच एवं इलाज व दवा मुफ्त में दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरबी त्रिपाठी ने कहा कि मेरा इस क्षेत्र के लोगों से काफी लगाव है जिसके चलते समय समय पर यहां पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया जाता है उन्हें मुक्त में दवा व जांच उपलब्ध कराया जाती है ।कार्यक्रम के आयोजन डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में एक दर्जन से अधिक डॉक्टर ने हिस्सा लिया इसमें 1000 से अधिक मरीज का मुक्त में इलाज एवं जांच परामर्श की सलाह दी गई उन्होंने कहा कि इस तरह का शिविर आगे भी लगाया जाएगा जहां पर गरीबों को निशुल्क इलाज सुविधा दी जाएगी । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रजनी त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं में बचपन की समस्या को दूर करने के लिए मेरे द्वारा इस क्षेत्र में एक अनूठी पहल की गई है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं काफी संकोची होती हैं जो अपना इलाज ठीक से नहीं करवा पाती है मेरे द्वारा शिविर के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य की सलाह एवं परामर्श दिया जाता है आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे इस मौके पर रविकांत तिवारी रामाश्रय यादव अंकित गुप्ता मनीष तिवारी रूद्र शर्मा रामशंकर वर्मा सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
मातृत्व अस्पताल में डॉक्टरों का सामूहिक प्रयास, 1000 से अधिक मरीजों को मिली राहत
जुलाई 20, 2025
0
Tags