देवल संवाददाता, आजमगढ जिले के बुढ़नपुर नगर पंचायत के भीलमपुर छपरा गांव निवासी सुशील पुत्र घरभरन उम्र 25 वर्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसी द्वारा गाली गलौज दिया जा रहा था मना करने पर विशाल कुमार पुत्र संतोष कुमार मनोज कुमार पुत्र राम वृक्ष शिवम पुत्र धर्मेंद्र ,आकाश पुत्र धर्मेंद्र आदि द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल किया गया।व जान से मारने की धमकी दी गई।शोर सुनकर कुछ लोग आए तो मेरी किसी तरह से जान बची घायल को किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया।पीड़ित ने अतरौलिया थाने में तहरीर दी ।इस मामले में अतरौलिया पुलिस ने घायल मेडिकल परीक्षण के लिए भेज।थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।