कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों के जयघोष से गूंज उठा, जहां श्रद्धालुओं ने माता शीतला के दर्शन और भगवान शिव की आराधना में डूबे रहे। काशी विश्वनाथ मंदिर से पवित्र गंगाजल लेकर आए कांवरियों ने 'बोल बम' के पावन उद्घोष के साथ मंदिर स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया ।श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल के अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया, भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा में अद्वितीय श्रद्धा दिखाई। यह दृश्य हृदय को स्पर्श करने वाला था। मंदिर को फूलों और दीपों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण दिव्य प्रकाश से जगमगा उठा। वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह ने बताया कि नाग पंचमी का यह पावन पर्व पूरे क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। उन्होंने कामना कि माता शीतला और भगवान शिव की कृपा से सभी भक्तों का जीवन धन्य हो । विकाश निषाद ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माँ शीतला और भगवान शिव के समक्ष घंटों प्रतीक्षा कर आरती व दर्शन किए। मां के सेवक नीरज जलालपुरी ने बताया कि "यहां आकर मन को ऐसी शांति मिलती है जो कहीं और नहीं मिल सकती। माता का आशीर्वाद सबके लिए कल्याणकारी हो। प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया था, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
नाग पंचमी पर शीतला माता मंदिर में भक्ति का महासागर, गंगाजल से हुआ भव्य शिवाभिषेक
जुलाई 29, 2025
0
Tags