देवल संवाददाता, मऊ। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक नसोपुर में मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर वार्षिक श्रावणी पूजा का आयोजन हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने ग्राम देवताओं के जयकारे लगाए। श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।सावन के पावन महीने में आयोजित श्रावणी पूजा में पुजारी बब्बन सैनी ने विधिवत पूजन अर्चन कर ग्रामीणों एवं उनके पशु संपदा की सुरक्षा की कामना किया।आचार्य केशरी उपाध्याय ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ में आहुति डलवाया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने पारंपरिक पचरा गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। काली पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए भव्य कलश यात्रा भी निकाला। इस अवसर पर यजमान दुर्गा प्रताप सिंह,अजय सिंह,अनिल सोनकर,धीरेन्द्र प्रताप सिंह, बाबू तिवारी,अशोक राजभर,राजेश राजभर,राम अवतार पासवान, अभिनय सिंह आदि रहे।